Advertisement
सेवानिवृत्त हेडमास्टर का पत्नी समेत अपहरण
रांची : मेसरा स्थित नेवरी, दीपाटोली निवासी राजेश कुमार चौधरी ने अपने माता-पिता के अपहरण का आरोप ससुर रमेश राम केवट व साला सूरज केवट पर लगाया है. राजेश के पिता राममोहन चौधरी सेवानिवृत्त हेडमास्टर व माता सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं. इस संबंध में उन्होंने सिटी एसपी से लिखित शिकायत की है. इधर, मामले में सिटी […]
रांची : मेसरा स्थित नेवरी, दीपाटोली निवासी राजेश कुमार चौधरी ने अपने माता-पिता के अपहरण का आरोप ससुर रमेश राम केवट व साला सूरज केवट पर लगाया है. राजेश के पिता राममोहन चौधरी सेवानिवृत्त हेडमास्टर व माता सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं.
इस संबंध में उन्होंने सिटी एसपी से लिखित शिकायत की है. इधर, मामले में सिटी एसपी डॉ जया रॉय ने बीआइटी ओपी प्रभारी आनंद किशोर से जानकारी ली. मामला पूर्ण रूप से पारिवारिक विवाद का है. मामला 18 मार्च का है. बताया जाता है कि आरोपियों ने राजेश कुमार चौधरी के माता-पिता को सिसई थाने में रखा है. बीआइटी ओपी प्रभारी ने भी इसे पारिवारिक विवाद बताया है. कहा कि राजेश अपने ससुराल वालों को अपनी पत्नी से मिलने नहीं देते हैं. दबाव बनाने के लिए ससुराल वाले राजेश के माता-पिता को अपने साथ ले गये. वे अपने साथ शादी के लिए दोनों परिवार को मिलाने वाले डोरंडा निवासी अरविंद कुमार को ले गये हैं. उनके ससुराल वालों ने गलत किया है. उन पर कानूनी कार्रवाई होगी.
राजेश के अनुसार 18 मार्च को दिन के तीन बोलेरो पर सवार उनके ससुर व साला के साथ कई लोग उनके आवास पहुंचे थे और उनके माता-पिता को अपने साथ ले गये. घटना के चश्मदीद गवाह ग्राम प्रधान रमेश पाहन, श्रीकांत महतो आदि हैं. उनके फोन करने के बाद राजेश धनबाद से रांची आये और पुलिस से शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement