झामुमो आज करेगा विधानसभा का घेराव

भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने और स्थानीय नीति लागू करने की मांग कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार लेकर आयेंगे बिरसा चौक से विधानसभा तक मार्च करेंगे कार्यकर्ता रांची : भूमि अधिग्रहण बिल को वापस लेने और स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा 20 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा. इसके लिए सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 6:26 AM
भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने और स्थानीय नीति लागू करने की मांग
कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार लेकर आयेंगे
बिरसा चौक से विधानसभा तक मार्च करेंगे कार्यकर्ता
रांची : भूमि अधिग्रहण बिल को वापस लेने और स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा 20 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा. इसके लिए सभी जिलों से झामुमो कार्यकर्ताओं को जुटने का निर्देश दिया गया है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन समेत तमाम विधायक व जिलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बिरसा चौक में जुटेंगे.
इसके बाद दिन के 11 बजे बिरसा चौक से विधानसभा की ओर मार्च किया गया जायेगा. कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार, तीर-धनुष लेकर आयेंगे. साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ जुटेंगे. पार्टी के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि जब तक सरकार भूमि अधिग्रहण बिल को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं राज्य सरकार बिना स्थानीय नीति घोषित किये बहाली कर रही है, जो यहां के युवाओं के साथ अन्याय है.
जनसंपर्क अभियान चलाया गया
झामुमो रांची जिला और महानगर के कार्यकर्ताओं ने घेराव को लेकर रांची में जनसंपर्क अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं द्वारा अरगोड़ा, हरमू, रातू रोड, किशोरगंज, हिंदपीढ़ी, थड़पखना, कोकर, कांटा टोली, लोवाडीह व आसपास के इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. पार्टी के नेता देवाशीष गायन ने कहा कि रांची से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे.

Next Article

Exit mobile version