बीटोत्सव का दूसरा दिन, रंगमंच के जरिये उठाये जा रहे हैं गंभीर मुद्दे

रांचीः बीटोत्सव का दूसरा दिन पूरे जोश के साथ शुरू हुआ. हालांकि कार्यक्रम तय समय में थोडा बदलाव हुआ, लेकिन छात्रों का पूरा उत्साह बना हुआ था. बैटल ऑफ बैंड और तरह -तरह के कार्यक्रम अलग- अलग जगह हो रहे थे इसलिए छात्रों की भीड़ बंटती नजर आयी . आइये जानते हैं आज दूसरे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 12:40 PM
रांचीः बीटोत्सव का दूसरा दिन पूरे जोश के साथ शुरू हुआ. हालांकि कार्यक्रम तय समय में थोडा बदलाव हुआ, लेकिन छात्रों का पूरा उत्साह बना हुआ था. बैटल ऑफ बैंड और तरह -तरह के कार्यक्रम अलग- अलग जगह हो रहे थे इसलिए छात्रों की भीड़ बंटती नजर आयी . आइये जानते हैं आज दूसरे दिन के पहले पहर में कौन कौन से कार्यक्रम होने वाले हैं. कार्यक्रम शाम के लगभग पांच बजे तक चले और छोटे- मोटे कार्यक्रम जारी हैं.
रंगमंच
नये दौर के छात्र रंगमंच के उन महत्वों को भी अच्छी तरह समझते हैं जहां से गंभीर से गंभीर बातें आसान शब्दों में कह दी जाती है. नाट्य में प्रथम स्थान तोबा टैक्स सिंह दूसरा बीआईटी नोयडा से आये आशा ग्रुप को मिला. नोयडा से आये छात्रों ने गुनाह नाम के नाटक ने बलात्कार जैसे गंभीर विषय को अपने कम वक्त के नाटक में बड़े ही संजीदा ढंग से सबके सामने रखने की कोशिश की. बलात्कार के लिए महिलाओं पर ऊंगली उठाने वाले नेताओं के बयान पर निशाना साधा. पुलिस स्टेशन में बलात्कार पीड़िता के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को सामने रखा. नाटक को लिखने वाले छात्र विनीत कुमार कहते हैं कि मैंने वही कोशिश दर्शाने की कोशिश की जो महशुस करता हूं. मैं जब मेट्रो में सफर करता हूं तो देखता हूं कि अक्सर लड़के लड़कियों को घुरते हैं. मैं कुछ कर तो नहीं सकता बस मैं बीच में आकर उसे घुर कर देखता हूं. फिर लड़कों की नजर नीचे हो जाती है. मेरी कोशिश है कि ज्यादा नहीं पर इतने जागरूक अगर लोग हो जाए तो मेरी कोशिश सफल होगी. नाटक में बीआईटी रांची के दो ग्रुप ने हिस्सा लिया.
अप इन दि एयर
इस कार्यक्रम में तीन लोगों के ग्रुप ने साथ मिलकर हिस्सा लिया है. लगभग 30 ग्रुप इस शो में जीत के लिए कोशिश करेंगे. इसमें थर्मोकॉल से प्लेन बनाने की कोशिश की जा रही है जिसका प्लेन सबसे देर तक और सबसे ऊंचा जायेगा वह ग्रुप जीत जायेगा.
कॉपी कैट
यह एक फुल डॉस शो है जिसमें नीचे के छात्रों को मंच पर डॉस कर रहे लोगों को कॉपी करना है. इसे दो भागों में बाटा गया था पहला लड़को का और दूसरा लड़कियों का गर्ल्स में बाजी मारी शिक्षा और श्रेया ने तो वहीं लड़को में साई और देव ने कॉपी कैट के खिताब को जीता
बैटल ऑफ द बैंड
म्यूजिक का शौक रखने वाले छात्रों के लिए यह एक शानदार मौका है अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखने का. म्यूजिक की जंग में भाग लेने के लिए कई कॉलेज से छात्र आये हैं. लगभग 19 बैंड ने अबतक रजिस्ट्रेशन करवाया है. फाइनल में चुने गये बैंड का मुकाबला शाम में होगा.

Next Article

Exit mobile version