मतदाता सूची दुरुस्त कराने के लिए 10 मई से विशेष कैंप

उपायुक्त ने नेशनल इलेक्ट्रोल रोल प्यूरिफिकेशन ऑथेंटिकेशन प्रोग्राम की समीक्षा की रांची : रांची जिले में मतदाता सूची में नाम हटाने, सुधार करने, आधार संख्या से जोड़ने आदि के लिए 10 मई 2015 से विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. पूर्व में यह कैंप 12 अप्रैल 2015 से लगना था. उपायुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 5:58 AM
उपायुक्त ने नेशनल इलेक्ट्रोल रोल प्यूरिफिकेशन ऑथेंटिकेशन प्रोग्राम की समीक्षा की
रांची : रांची जिले में मतदाता सूची में नाम हटाने, सुधार करने, आधार संख्या से जोड़ने आदि के लिए 10 मई 2015 से विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. पूर्व में यह कैंप 12 अप्रैल 2015 से लगना था. उपायुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को नेशनल इलेक्ट्रोल रोल प्यूरिफिकेशन ऑथेंटिकेशन प्रोग्राम (एनइआरपीएपी) की प्रगति की समीक्षा भी की.
इसमें भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली द्वारा कार्यक्रम लांच करने के उद्देश्य की चर्चा की गयी. साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि विशेष कैंप 10 मई, 14 जून, 12 जुलाई व नौ अगस्त 2015 को लगाया जायेगा. इस विशेष कैंप में बीएलओ फॉर्म छह, सात व आठ (क) एवं मतदाता सूची की अद्यतन प्रति के साथ उपस्थित रहेंगे.
कैंप में स्वेच्छा से नाम हटाने तथा सुधार के आवेदन, आधार संख्या से जोड़ने व अन्य विवरण प्राप्त करने की कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि इस कैंप के प्रचार-प्रसार के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार राजनीतिक दलों, मीडिया, गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त किया जायेगा. बीएलओ के माध्यम से आधार संख्या, ई मेल आइडी तथा मोबाइल नंबरों को 30 मार्च 2015 तक जमा कर सॉफ्टवेयर में अपलोड करने का निर्देश दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त इसके पर्यवेक्षक बनाये गये हैं.
आयुक्त के अलावा आयोग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर क्षेत्र भ्रमण किया भी जायेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, एसडीओ, अपर जिला दंडाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, उपसमाहर्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version