31 अफसरों को प्रोन्नति दी गयी
रांची : सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों को उनके भारतीय प्रशासनिक सेवा में योगदान की तिथि से अपर सचिव (कनिष्ठ प्रशासनिक कोटी) के वेतन मान (15600-39100 व ग्रेड पे 7600) में प्रोन्नति दे दी है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. विभिन्न विभागों में संयुक्त सचिव के पद […]
रांची : सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों को उनके भारतीय प्रशासनिक सेवा में योगदान की तिथि से अपर सचिव (कनिष्ठ प्रशासनिक कोटी) के वेतन मान (15600-39100 व ग्रेड पे 7600) में प्रोन्नति दे दी है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. विभिन्न विभागों में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित इन अधिकारियों को उसी विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित करने का आदेश दिया गया है.
जबकि निदेशक, प्रबंध निदेशक व उपायुक्त के पद पर पदस्थापित अधिकारियों को उसी पर कार्यरत रहने का आदेश दिया गया है. गिरिडीह, पाकुड़, गुमला, साहेबगंज और जामताड़ा के उपायुक्तों को अपने पद पर बने रहने का आदेश दिया गया है. गिरिडीह के उपायुक्त को दो साल की अवधि में एमसीटी फेज-थ्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया है.