profilePicture

दो अभियंता को निलंबित करने का दिया गया आदेश

पेयजल व स्वच्छता विभाग का मामला रांची : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने वित्तीय अनियमितता के मामले में दो अभियंताओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिन्हा व कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश विभागीय सचिव एपी सिंह को दिया है. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 6:13 AM
पेयजल व स्वच्छता विभाग का मामला
रांची : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने वित्तीय अनियमितता के मामले में दो अभियंताओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिन्हा व कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश विभागीय सचिव एपी सिंह को दिया है. श्री सिन्हा वर्तमान में नागरिक अंचल रांची में पदस्थापित हैं. वहीं श्री शर्मा अभी चास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हैं.
गलत टेंडर निकालने का मामला गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के औरा पंचायत स्थित धुढ़ीवार गांव का है. इसी गांव में लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना निर्माण के लिए 30.62 लाख का टेंडर निकाल दिया गया था. संवेदकों ने टेंडर भी डाल दिये. फिर तत्कालीन कार्यपालक अभियंता प्रमंडल- 2 गिरिडीह संजय शर्मा ने प्राक्कलित राशि 30.62 लाख की मंजूरी के लिए अभियंता प्रमुख से अनुरोध किया था. पर मंजूरी नहीं मिली.
नलकूपों की शिकायत के लिए टॉल फ्री नंबर
रांची : राज्य सरकार ने खराब पड़े नलकूपों की शिकायत के लिए मुख्यालय स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी किया है. पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से इसका कंट्रोल रूम प्रोग्राम मॉनीटरिंग यूनिट (पीएमयू) कार्यालय में बनाया गया है. 1800-345-6502 और 1800-345-6516 नंबर पर कोई भी व्यक्ति खराब टय़ूबवेल की जानकारी दे सकता है अथवा शिकायत दर्ज करा सकता है.
सरकार ने 09898915455 नंबर पर इस संबंध में एसएमएस करने की सुविधा भी प्रदान की है. दर्ज शिकायतों का त्वरित निबटारा करने का निर्देश दिया गया है. शिकायतों में जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव और टोले की जानकारी देना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version