राजधानी को अशांत करने की कोशिश, अमन पसंदों ने बचाया

धार्मिक स्थल पर मांस का टुकड़ा रखा, हंगामा, पथराव रांची : हरमू रोड स्थित गाड़ीखाना चौक के समीप शुक्रवार को एक धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों द्वारा मांस का टुकड़ा व एक पत्र रखे जाने की घटना के बाद क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही शाहबाग, पहाड़ी टोला व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
धार्मिक स्थल पर मांस का टुकड़ा रखा, हंगामा, पथराव
रांची : हरमू रोड स्थित गाड़ीखाना चौक के समीप शुक्रवार को एक धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों द्वारा मांस का टुकड़ा व एक पत्र रखे जाने की घटना के बाद क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही शाहबाग, पहाड़ी टोला व आसपास के लोग वहां जुट गये और दिन के 10.15 बजे हरमू रोड को जाम कर दिया. जाम करीब एक घंटे तक रहा.
कुछ लोगों ने आसपास की दुकानों को भी बंद करवा दिया. बाद में जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ा, तो लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इससे सुखदेवनगर थाना के दारोगा डीडी चौधरी, एएसआइ दयानंद सिंह व हवलदार रामेश्वर सिंह सहित कुछ सिपाही को चोटें आयी. बाद में स्थिति की गंभीरता को समझते हुए आसपास के बुजुर्ग और बुद्धिजीवी वहां पहुंचे. अंजुमन इसलामिया के पदाधिकारियों व कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. तनाव को देखते हुए प्रशासन ने धार्मिक स्थल के समीप पुलिस बल की तैनाती करदी है.
इधर, घटना को लेकर हरमू रोड स्थित ईदगाह में बैठक बुलायी गयी. बैठक में अंजुमन इसलामिया, महावीर मंडल, महानगर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों समेत बड़े बुजुर्ग शामिल हुए. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सिटी एसपी डॉ जया राय, एसडीओ अमित कुमार, डीएसपी दीपक अंबष्ट, कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा, डेली मार्केट इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, सुखदेवनगर थानेदार मनोज कुमार आदि शामिल हुए. सभी ने घटना की निंदा की. बैठक में कहा गया कि कुछ असामाजिक तत्व अमन और शांति बिगाड़ना चाहते हैं. उनकी मंशा को विफल करने की जरूरत है. बैठक के बाद घटना के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीओ को एक लिखित आवेदन भी सौंपा गया.
बच्ची व बुजुर्ग ने दी घटना की सूचना
स्थानीय लोगों के अनुसार धार्मिक स्थल की साफ-सफाई करने पहुंची एक लड़की और वहां पर टहल रहे शाह बाग के बुजुर्ग ख्वाजा महबूब शाह ने शुक्रवार सुबह लगभग 8.15 बजे सबसे पहले मांस का टुकड़ा देखा. इसकी सूचना शाह बाग के लोगों को दी. सूचना मिलने पर मुहल्ले के लोग वहां जमा होने लगे. भीड़ जुटने के बाद कुछ युवक हंगामा करने लगे थे.
तरह-तरह की अफवाह
घटना को लेकर शहर के कई इलाके में तरह-तरह की चर्चा देर शाम तक होती रही. इस बीच कई तरह की अफवाह भी फैलाने की कोशिश की गयी. बाद में सीनियर पुलिस अफसरों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों के लोगों सतर्क कर दिया.
कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक
रांची : घटना के बाद शाम में कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें डीसी मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी डॉ जया रॉय, एसडीओ अमित कुमार, कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट, इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा,हरिश्चंद्र सिंह सहित कई थाना प्रभारी शामिल हुए. थाना प्रभारी अरविंद सिन्हा ने बताया कि चैती दुर्गा पूजा, छठ, सरहुल और रामनवमी को देखते हुए शांति समिति की बैठक पहले से तय थी. इस बैठक में हरमू रोड में हुई घटना की भी चर्चा हुई. शांति समिति की बैठक में महावीर मंडल, दुर्गा पूजा समिति, बजरंग दल, मुहर्रम कमेटी, अंजुमन इसलामिया सहित कई संगठनों के सदस्य शामिल हुए.
धार्मिक स्थल की साफ-सफाई
मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने फायर ब्रिगेड के एक टैंकर को मंगाया और धार्मिक स्थल की साफ-सफाई की गयी. फिर धार्मिक स्थल को शुद्ध किया गया. यह धार्मिक स्थल यहां तीन दशक से भी अधिक समय से है.
घटना के बाद सभी लोगों के सहयोग से मामला शांत हुआ. सभी सामाजिक संगठनों ने मिल कर स्थिति को बिगड़ने से पहले संभाल लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
प्रभात कुमार, एसएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >