गो एयरवेज ने दिया ऑफर, करें 999 रुपये में हवाई यात्रा
रांची-दिल्ली की यात्रा सिर्फ 1999 रुपये में रांची : हवाई यात्रियों को लुभाने के लिए गो एयरवेज ने कई शहरों के लिए लुभावने ऑफर दिये हैं. गो एयर ने गो एक्सप्लोर के नाम से सिर्फ 999 रुपये (शुरुआती कीमत) में टिकट का ऑफर दिया है. इसके लिए 21 मार्च से बुकिंग शुरू हो गयी है, […]
रांची-दिल्ली की यात्रा सिर्फ 1999 रुपये में
रांची : हवाई यात्रियों को लुभाने के लिए गो एयरवेज ने कई शहरों के लिए लुभावने ऑफर दिये हैं. गो एयर ने गो एक्सप्लोर के नाम से सिर्फ 999 रुपये (शुरुआती कीमत) में टिकट का ऑफर दिया है. इसके लिए 21 मार्च से बुकिंग शुरू हो गयी है, जो 23 मार्च तक होगी. बुकिंग कराने वाले यात्राियों को जून से अक्तूबर 2015 के बीच यात्रा करने का मौका मिलेगा.
दिल्ली से रांची और रांची से दिल्ली के लिए 1999 रुपये का ऑफर दिया गया है. एयरलाइंस ने यह ऑफर देश के 22 शहरों के लिए निकाला है. देश के अन्य शहरों के लिए 999 रुपये का किराया एक तरफ का है, इसके अलावा दूरी के हिसाब से शहर का किराया 1499 रुपये, 1999 रुपये में भी उपलब्ध है. टिकट की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर ही होगी, ऑफर के लिए लिमिटेड सीट ही उपलब्ध है.