रांची : सिटी बस 22 व 23 मार्च को नहीं चलेगी. बस कर्मियों ने कहा कि एक साजिश के तहत नगर निगम सिटी बस का निजीकरण व व्यवसायीकरण कर रहा है. इसके विरोध में दो दिनों तक सिटी बस सेवा बंद की जायेगी. कर्मियों ने कहा कि हमलोगों ने विषम परिस्थितियों में सिटी बस चलायी है. इससे तीन सौ लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है. इसलिए हमलोग नगर निगम से आग्रह करते हैं कि वो किसी एजेंसी को देने के बजाय सिटी बस का संचालन स्वयं करे.
सिटी बसें 22 और 23 को नहीं चलेंगी
रांची : सिटी बस 22 व 23 मार्च को नहीं चलेगी. बस कर्मियों ने कहा कि एक साजिश के तहत नगर निगम सिटी बस का निजीकरण व व्यवसायीकरण कर रहा है. इसके विरोध में दो दिनों तक सिटी बस सेवा बंद की जायेगी. कर्मियों ने कहा कि हमलोगों ने विषम परिस्थितियों में सिटी बस चलायी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है