उपायुक्त, एसएसपी ने किया निरीक्षण

सरहुल और रामनवमी से पहले धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ायी गयी रांची : सरहुल और राम नवमी से पहले विभिन्न धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर उपायुक्त मनोज कुमार और एसएसपी ने शनिवार को इन स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी महावीर चौक, चडरी, तपोवन सहित अन्य स्थान पहुंचे. सुरक्षा से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 6:01 AM
सरहुल और रामनवमी से पहले धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ायी गयी
रांची : सरहुल और राम नवमी से पहले विभिन्न धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर उपायुक्त मनोज कुमार और एसएसपी ने शनिवार को इन स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी महावीर चौक, चडरी, तपोवन सहित अन्य स्थान पहुंचे. सुरक्षा से संबंधित एक-एक बिंदु का बारीकी से निरीक्षण किया. एसएसपी ने बताया कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
इस दौरान सीसीटीवी कैमरा लगाने, फोर्स की तैनाती, जुलूस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो सके इसके लिए अधीनस्थ अफसरों को भी निर्देश दिया गया है.
कुछ स्थानों पर लोग दुकान के बाहर सड़क पर ही सामान रख कर बेच रहे थे. उन्हें दुकान के अंदर सामान रखने कहा गया. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की योजना है. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी डॉ जया रॉय, ट्रैफिक एसपी एस कार्तिक, एसडीओ अमित कुमार, कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट, कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा, विभिन्न संगठन के पदाधिकारी सहित अन्य लोग शामिल थे.
सरना स्थलों का किया निरीक्षण
जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को विभिन्न सरनास्थलों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सरना स्थलों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था करने, सरना स्थलों के पास रास्ते को ठीक करने सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार सहित अन्य ने हातमा सरना स्थल, चडरी सरना स्थल सहित अन्य स्थानों का दौरा किया. इस अवसर पर आदिवासी जनपरिषद के प्रेमशाही मुंडा, चडरी सरना समिति के बबलू मुंडा, शिवा कच्छप, रवि मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version