पैथोलॉजी टेस्ट का काम मेडॉल व एसआरएल को

रांची : राज्य भर के सभी जिला (सदर) अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल जांच का काम निजी हाथों में दे दिया गया है. इससे संबंधित मामले पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्टियरिंग कमेटी ने सहमति दे दी है. अब इन अस्पतालों मे पैथोलॉजी टेस्ट का काम निजी पार्टनर करेंगे. रांची व धनबाद कलस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 6:06 AM
रांची : राज्य भर के सभी जिला (सदर) अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल जांच का काम निजी हाथों में दे दिया गया है. इससे संबंधित मामले पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्टियरिंग कमेटी ने सहमति दे दी है. अब इन अस्पतालों मे पैथोलॉजी टेस्ट का काम निजी पार्टनर करेंगे. रांची व धनबाद कलस्टर के लिए निकाली गयी निविदा के बाद एसआरएल (धनबाद कलस्टर) व मेडॉल (रांची कलस्टर) का चयन कर लिया गया है. दोनों कलस्टर में 12-12 जिले शामिल हैं.
गौरतलब है कि पैथोलॉजी टेस्ट के लिए प्राइवेट पार्टनर की तलाश के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुमरू के कार्यकाल में ही राज्य सरकार ने वर्ल्ड बैंक से संबद्ध इंटरनेशनल फिनांस कॉरपोरेशन (आइएफसी) के साथ समझौता किया था. एसआरएल सरकार को सालाना 46 लाख रुपये तथा मेडॉल 1.80 करोड़ रुपये राजस्व देगी. उधर सभी जिला अस्पतालों में रेडियोलॉजी से संबंधित जांच का काम भी पीपीपी मोड में दिया जाना है.

Next Article

Exit mobile version