कृषि में बेहतर काम के लिए एटीआइ को मिला पुरस्कार

रांची. कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए एटीआइ को पुरस्कार दिया गया है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एग्रोटेक -2015 किसान मेला में एटीआइ को सम्मानित किया गया है. श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक सुधीर प्रसाद को इसके लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है. किसान मेला में उनके द्वारा मसूर-कंचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 6:14 AM
रांची. कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए एटीआइ को पुरस्कार दिया गया है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एग्रोटेक -2015 किसान मेला में एटीआइ को सम्मानित किया गया है. श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक सुधीर प्रसाद को इसके लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है. किसान मेला में उनके द्वारा मसूर-कंचन 75, गेहूं- संपदा गोल्ड, लाल मूली- रैडिस, मिर्च- वीएनआर 305 व तीसी-सुरभि केसी-1 का प्रदर्शन किया गया था.
सबसे दिलचस्प बात है कि इन कृषि उत्पादों को महानिदेशक आवासीय परिसर में उपजाया गया है. महानिदेशक आवास अभी उस स्थल पर है, जहां पूर्व में पथ निर्माण विभाग का अलकतरा गोदाम था. महानिदेशक सुधीर प्रसाद ने अलकतरा से पटे इस भूमि को कृषि कार्य के लिए तैयार कराया.
इसके बाद इसमें खेतीबारी शुरू की गयी है. संस्थान के संकाय सदस्य विद्या भूषण कुमार ने बताया कि बेकार व बंजर जमीन पर आज विभिन्न फसलों का उत्पादन किया जा रहा है. अपर निदेशक रणोंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छ परिवेश, स्वस्थ देश की तर्ज पर संस्थान परिसर को सुसज्जित किया जा रहा है. महानिदेशक आवासीय परिसर का दृश्य बिल्कुल खेतों की तरह है.

Next Article

Exit mobile version