निजी एजेंसी को दिये जाने का विरोध ठप रहा सिटी बसों का परिचालन, आज भी बंद रहेगा बसों का परिचालन

रांची: एक अप्रैल से सिटी बस का परिचालन निजी एजेंसी को दिये जाने के विरोध में रविवार को सिटी बस के चालकों व कंडक्टरों ने इसका परिचालन बंद रखा. दिन के 11 बजे सभी कर्मचारी सरकारी बस स्टैंड में इकट्ठा हुए और निगम व सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 6:16 AM
रांची: एक अप्रैल से सिटी बस का परिचालन निजी एजेंसी को दिये जाने के विरोध में रविवार को सिटी बस के चालकों व कंडक्टरों ने इसका परिचालन बंद रखा. दिन के 11 बजे सभी कर्मचारी सरकारी बस स्टैंड में इकट्ठा हुए और निगम व सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि जब सिटी बस का परिचालन ठीक से हो रहा है तो फिर निजी एजेंसी को इसे सौंपे जाने का औचित्य ही क्या है?
निजी एजेंसी को बस दिये जाने से लोगों से अधिक भाड़ा वसूला जायेगा. इधर बस स्टैंड परिसर में ही चालकों, कंडक्टरों व खलासियों की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर विकास मंत्री से मिल कर अपनी मांग रखेगा. मंत्री के आश्वासन के बाद ही यह निर्णय होगा कि बस परिचालन का कार्य कब से शुरू किया जाये.
हम कहां जायेंगे
इधर विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि उनके द्वारा पिछले चार सालों से बसों को चलाया जा रहा है. अब नयी एजेंसी बसों का परिचालन करेगी. फिर नये लोग रखे जायेंगे. ऐसे में उनके भविष्य का क्या होगा.

Next Article

Exit mobile version