11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में हर गंभीर बीमारी का होगा इलाज : डॉ त्रेहन

मेदांता (ग्लोबल हेल्थ केयर), गुड़गांव के संचालक और देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहन रविवार को रांची में थे. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिंतित है, यह सकारात्मक सोच है. हम भी इसी उद्देश्य को लेकर झारखंड आना चाहते हैं. […]

मेदांता (ग्लोबल हेल्थ केयर), गुड़गांव के संचालक और देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहन रविवार को रांची में थे. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिंतित है, यह सकारात्मक सोच है. हम भी इसी उद्देश्य को लेकर झारखंड आना चाहते हैं. मेदांता झारखंड में आयेगा, तो हरियाणा की तर्ज पर यहां भी लड़कियों के जन्मजात दिल की बीमारी का इलाज मुफ्त में करेगा. हमारा उद्देश्य गरीबों और अमीरों सभी को अत्याधुनिक व बेहतर इलाज देना है. झारखंड में हर गंभीर बीमारी का इलाज मुहैया कराया जायेगा. प्रस्तुत है प्रभात खबर के संवाददाता राजीव पांडेय से डॉ त्रेहन की विशेष बातचीत के अंश.
सदर अस्पताल को पीपीपी मोड में चलाने के लिए मेदांता आ रहा है, क्या विजन है?
सदर अस्पताल को मैंने देखा है. इसमें अभी बहुत कुछ बदलाव की जरूरत है. अस्पताल को देखने से लगा कि भवन निर्माण करनेवाली कंपनी ने उलझन में इसे बनाया है. पर कोई बात नहीं, हमारी टीम आयी है. टेक्निकल टीम अगले माह आयेगी. सारी चीजों का जायजा लेगी. अभी अस्पताल को शुरू होने में छह से आठ माह का समय लगेगा. हमारा विजन स्पष्ट है. हम सुरक्षा पर पूरा ध्यान देते हैं. हमारे लिए सेफ्टी, अस्पताल का संक्रमण रहित होना, मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा का ख्याल रखना अहम होता है. उसके बाद हमारे चिकित्सक एवं कर्मचारी की सुविधा होती है.
मेदांता आयेगा, तो राज्य के लोगों को क्या सुविधा मिलेगी. किन रोगों का इलाज संभव होगा.
मेदांता जिस राज्य में सेवा देता है, उसके काम करने का तरीका बिल्कुल अलग होता है. हम एक सिद्धांत पर काम करते हैं. झारखंड में हर गंभीर बीमारी का इलाज मुहैया कराया जायेगा. हार्ट, कैंसर, किडनी, हड्डी, लीवर, गैस्ट्रो, न्यूरो की बीमारी का इलाज किया जायेगा. बच्चों की सभी प्रकार की बीमारी के विशेष इलाज की व्यवस्था होगी. बच्चे जब स्वस्थ रहेंगे, तभी तो हमारा देश विकास कर पायेगा. यहां बेहतर सुविधा मिलेगी, तभी यहां के लोग महानगर नहीं जायेंगे.मुख्यमंत्री से क्या बात हुई, गरीबों को इलाज के लिए क्या करना होगा मुख्यमंत्री के सोच से बहुत खुश हूं. उनका और हमारा सोच बिल्कुल तालमेल खा रहा है. हमने सरकार से कहा है कि हम वल्र्ड क्लास का इलाज देंगे, आप हमें बेहतर माहौल उपलब्ध करायें. इलाज में गरीबों को वही तरजीह मिलेगी, जो अमीरों को मिलती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप बीपीएल को बेहतर इलाज दें, पैसा सब्सिडी के तहत सरकार वहन करेगी. इलाज का पैसा मेदांता में कम से कम रखा जायेगा.
मेदांता में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ, नर्स कहां के होंगे. क्या मेदांता बाहर से पूरी टीम लायेगी?
ऐसा नहीं होगा. अस्पताल में योग्य चिकित्सक तो होंगे ही, क्योंकि हम इसके साथ समझौता नहीं करते है. लेकिन यह नहीं होगा कि पूरी टीम मेदांता की होगी. यहां के पारा मेडिकल स्टॉफ व नर्स जो क्वालिफाइड होंगे, उन्हें भी मौका मिलेगा. हम झारखंड के लोगों को भी रोजगार मुहैया करायेंगे. अगर यहां अच्छे नर्सिग कॉलेज और बेहतर नर्स नहीं होंगी, तो उन्हें गुड़गांव भेज कर ट्रेंड करेंगे.
कहां जा रहा है कि मेदांता यहां फूल फ्लेज्ड अस्पताल की तलाश में भी है?
अभी इस पर कुछ नहीं कह सकता. हां हम फ्री होकर सेवा मुहैया कराने में विश्वास करते हैं. ज्यादा किसी का इंटरफियरेंस (हस्तक्षेप) नहीं चाहते हैं. देखते हैं, सदर अस्पताल के बारे में विचार कर ही रहे हैं, अगर और बेहतर अस्पताल मिल जायेगा, तो उसे भी ले लेंगे. हमारा उद्देश्य देश के राज्यों में बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराना है. सुना है कि दो-तीन दिन पहले कुछ लोगों ने अस्पताल के सामने विरोध किया था. हम यह नहीं चाहते कि अस्पताल खुले और लोग बाहर विरोध शुरू करे.
आपके कोई और नये सोच हैं, जो राज्य के लोगों के लिए लाभकारी हो?
देश में लड़कियों की संख्या बहुत कम होती जा रही है. यह बहुत चिंता की बात है. हरियाणा देश का ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम लड़कियां हैं. वहां हमने सरकार के साथ मिल कर योजना बनायी है. जो भी लड़की जन्म के समय से दिल की बीमारी से पीड़ित है, उसका इलाज मेदांता में मुफ्त में होता है. अगर हम झारखंड में अस्पताल शुरू करते हैं, तो यही सुविधा यहां की लड़कियों के लिए लागू कर देंगे. झारखंड में लड़कियों की जन्मजात दिल की बीमारी का इलाज इलाज मेदांता मुफ्त में करेगा.
क्या-क्या कहा
सारी चीजें ठीक रहे, तो छह से आठ माह में सदर अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया जायेगा
राज्य की लड़कियों की जन्मजात दिल की बीमारी का मुफ्त करेंगे इलाज
मुख्यमंत्री के सोच से बहुत खुश हूं
क्या-क्या किया
सदर अस्पताल परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का मुआयना किया. इसके संचालन का जिम्मा मेदांता संभालनेवाला है
मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सदर अस्पताल के संबंध में बातचीत की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें