मरायन घाटी में अब भी जमे हैं माओवादी
लातेहार, लोहरदगा : लोहरदगा की द्वारसैनी व मरायन घाटी में भाकपा माओवादियों का दस्ता सोमवार को भी जमा रहा. मुरमू गांव निवासी व झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर बालमुकंद नाथ शाहदेव के तीन परिजनों की हत्या करनेवाला दस्ता पिछले 15 दिनों से उनकी गतिवधियों पर नजर रखे हुए था. नक्सलियों का दस्ता […]
लातेहार, लोहरदगा : लोहरदगा की द्वारसैनी व मरायन घाटी में भाकपा माओवादियों का दस्ता सोमवार को भी जमा रहा. मुरमू गांव निवासी व झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर बालमुकंद नाथ शाहदेव के तीन परिजनों की हत्या करनेवाला दस्ता पिछले 15 दिनों से उनकी गतिवधियों पर नजर रखे हुए था.
नक्सलियों का दस्ता मौके की तलाश में था. शनिवार को वे अपनी मंशा में सफल हो गये. जंगल में ठाकुर परिवार के दो दिवसीय कार्यक्रम की सूचना पर शीर्ष माओवादियों का दस्ता यहां पहुंचा था. ठाकुर परिवार को इसकी भनक नहीं लगी, न ही पुलिस को सूचना मिली.
तीन लोगों को कब्जे में लेने के बाद माओवादियों ने सेंट्रल कमेटी के निर्णय के बाद जन अदालत लगा कर उनकी हत्या की. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है. रविवार से चरवाहे भी जंगल की तरफ नहीं जा रहे हैं.
पुलिस अभियान जारी : पुलिस ने रविवार की रात से नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. पुलिस के जवान मूरमू, सरयू व द्वारसैनी के जंगलों में छापेमारी कर रहे हैं. इलाके को सील कर दिया गया है. पर पुलिस को सफलता नहीं मिली है. डीजीपी डीके पांडेय खुद अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. श्री पांडेय ने आइजी अभियान व आइजी सीआरपीएफ के पद पर रहते लंबे समय तक इस इलाके में काम कर चुके हैं. पुलिस को सूचना मिली है कि घटना को अंजाम देनेवाला नक्सलियों का दस्ता द्वारसेनी व मरायन की उच्ची पहाड़ों पर ही है. इसलिए जवान पहाड़ों के आसपास छापामारी कर रहे हैं. अभियान में लातेहार व लोहरदगा जिला की पुलिस भी शामिल है.
वीडियोग्राफी के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ
माओवादियों द्वारा जन अदालत की वीडियो बनाने की जानकारी के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. वीडियो के बारे में पुलिस आसपास के गांवों के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. लेकिन किसी भी ग्रामीण ने इसकी पुष्टि नहीं की है.