सीएम ने किया आश्वस्त, बंद होगा नेतरहाट फायरिंग रेंज

पत्रकारवार्ता में स्वामी अग्निवेश ने कहा नेतरहाट से लौट कर सीएम से मिले रांची : स्वामी अग्निवेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज बंद होगा. केंद्रीय गृह मंत्री भी इससे सहमत हैं. 21 मार्च को स्वामी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. 22 व 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 5:43 AM
पत्रकारवार्ता में स्वामी अग्निवेश ने कहा
नेतरहाट से लौट कर सीएम से मिले
रांची : स्वामी अग्निवेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज बंद होगा. केंद्रीय गृह मंत्री भी इससे सहमत हैं. 21 मार्च को स्वामी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. 22 व 23 मार्च को वह नेतरहाट के दौरे पर थे. वहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की.
एक्सआइएसएस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी ने कहा कि नेतरहाट में 22 साल से अहिंसात्मक आंदोलन चल रहा है. आंदोलन अपने-आप में अनूठा है. इसका कोई नेतृत्वकर्ता नहीं है. सभी निर्णय सामूहिक होते हैं. इस आंदोलन का समाधान होना चाहिए. इसी उद्देश्य से गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी इस मामले को लेकर संवेदनशील हैं. वह चाहते हैं कि जब 10 साल से फायरिंग बंद है, तो इस पर विवाद क्यों होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने सेना के लिए अलग जमीन देने का आश्वासन दिया. सेना मंत्रलय ने 1991 में इस रेंज का उपयोग 2022 तक करने की अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना अब तक रद्द नहीं हुई है.
आदिवासियों के मुद्दे पर भी गंभीर हैं सीएम
श्री अग्निवेश ने कहा कि राज्य को पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जो आदिवासियों की हितों की सोचता है. वह आदिवासियों के मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है. खनन में स्टॉक होल्डर को शेयर देना चाहते हैं. इस पर विशेष नीति भी बनाने की तैयारी हो रही है.
पलायन से एक्सपोजर भी मिलता है
श्री अग्निवेश ने कहा कि पलायन का एक सकारात्मक पहलू भी है. इससे लोगों को एक्सपोजर भी मिलता है. गांव की महिलाएं या पुरुष जब शहरों में जाते हैं, तो देश दुनिया देखना का मौका मिलता है. इसका फायदा भी होता है. फिजी में हमारे यहां के लोग मजदूरी करने ही गये थे, लेकिन आज वहां वे शासन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version