सलमान ने कैटरीना की जगह सुझाया दीपिका का नाम

एजेंसियां, मुंबईबॉलीवुड में सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है. लेकिन फिल्मी गलियारों से ताजा खबर यह आयी है कि सलमान ने कैटरीना कैफ के साथ काम करने से इनकार कर दिया है. हाल ही में यशराज फिल्म्स ने सुल्तान में काम करने के लिए सलमान के साथ कैटरीना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 3:02 PM

एजेंसियां, मुंबईबॉलीवुड में सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है. लेकिन फिल्मी गलियारों से ताजा खबर यह आयी है कि सलमान ने कैटरीना कैफ के साथ काम करने से इनकार कर दिया है. हाल ही में यशराज फिल्म्स ने सुल्तान में काम करने के लिए सलमान के साथ कैटरीना को लेना चाहा लेकिन सलमान ने साफ-साफ कैटरीना के नाम पर ना कह दी और इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सुझाया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है. सलमान ने इससे पहले बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान को भी कैटरीना के साथ काम करने में मना कर दिया था और करीना कपूर के नाम की सिफारिश की थी.दूसरी तरफ कैटरीना ने कुछ समय पहले एक्सबॉयफ्रेंड सलमान के साथ अपने रिश्तों पर कहा था कि सलमान हमेशा उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहेंगे. उन्होंने कहा था, हमारे रिश्ते को लेकर कई परिभाषाएं दी जाती हैं. मैं उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई लेबल नहीं देती. सलमान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहे हैं और उनका परिवार और बहनें भी. आज भी हम अच्छे दोस्त हैं. वो एक शानदार इनसान हैं.

Next Article

Exit mobile version