बिजली की किल्लत, उपभोक्ता परेशान

लातेहार. जिला वासी इन दिनों बिजली की किल्लत झेल रहे हैं. पिछले चार दिनों से औसतन छह घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल रही है. बिजली नहीं रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली आधारित उद्योग-धंधे एवं छोटे दुकानदारों का व्यवसाय ठप हो गया है. जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 5:02 PM

लातेहार. जिला वासी इन दिनों बिजली की किल्लत झेल रहे हैं. पिछले चार दिनों से औसतन छह घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल रही है. बिजली नहीं रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली आधारित उद्योग-धंधे एवं छोटे दुकानदारों का व्यवसाय ठप हो गया है. जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता केएन ओहदार ने बताया कि ऊपर से ही बिजली कम मिल रही है, इसलिए रोटेशन के आधार पर आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में सेवा दुरुस्त हो जायेगी. वहीं सहायक अभियंता भास्कर लकड़ा ने कहा कि शहर में रोज कहीं न कहीं बिजली का तार गिर जा रहा है, इसलिए सेवा बाधित होती है.

Next Article

Exit mobile version