एजेंसी में लूट की राशि को लेकर संशय

भवनाथपुर (गढ़वा). टाउनशिप स्थित भारत गैस एजेंसी में हुई लूट-पाट की घटनाओं पर तरह-तरह की चर्चा चौक-चौराहों पर हो रही है. लूट हुई यह तो लोग मानते हैं, लेकिन दबी जुबान से इस बात की चर्चा है कि लूट की राशि कम है. बताया जाता है कि आम दिनचर्या की तरह प्रतिदिन एजेंसी का पैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 5:02 PM

भवनाथपुर (गढ़वा). टाउनशिप स्थित भारत गैस एजेंसी में हुई लूट-पाट की घटनाओं पर तरह-तरह की चर्चा चौक-चौराहों पर हो रही है. लूट हुई यह तो लोग मानते हैं, लेकिन दबी जुबान से इस बात की चर्चा है कि लूट की राशि कम है. बताया जाता है कि आम दिनचर्या की तरह प्रतिदिन एजेंसी का पैसा शाम तक बैंक में जमा होता है या विलंब होने पर घर ले जाते हैं. लेकिन शनिवार को बुकिंंग का पैसा बैंक बंद होने के बाद घर ले गये थे या एजेंसी में छोड़ गये थे. चर्चा है कि 40 से 50 हजार की लूट हुई होगी. लेकिन लूट होने के कारण शनिवार की राशि लूट में दिखाकर राशि गबन किये जाने की चर्चा भी हो रही है. बहरहाल पूरे मामले की जांच के बाद ही यह बात सामने आ पायेगा कि वास्तव में अपराधियों ने एजेंसी से कितनी राशि लूटी. पुलिस भी मामले में संशय बयां कर रही है.

Next Article

Exit mobile version