झांकी के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

फोटो: शोभायात्रा में शामिल लोग व आकर्षक झांकीइटकी . क्षेत्र में मंगलवार को सरहुल की शोभायात्रा निकाली गयी व फूलखांेसी कर त्योहार की बधाई दी गयी. शोभायात्रा में शामिल लोग एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगाये. इटकी में 12 पड़हा व सरना समिति के तत्वावधान में मौसीबाड़ी मैदान से शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल लोग पड़हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:02 PM

फोटो: शोभायात्रा में शामिल लोग व आकर्षक झांकीइटकी . क्षेत्र में मंगलवार को सरहुल की शोभायात्रा निकाली गयी व फूलखांेसी कर त्योहार की बधाई दी गयी. शोभायात्रा में शामिल लोग एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगाये. इटकी में 12 पड़हा व सरना समिति के तत्वावधान में मौसीबाड़ी मैदान से शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल लोग पड़हा निशान व पारंपारिक हथियारों से लैस थे. सरना माता की प्रतिमा के साथ बनायी गयी झांकी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी रही. शोभायात्रा का नेतृत्व केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष भोला उरांव व 12 पड़हा राजा अमन उरांव के अलावा अजीत कच्छप, डब्बू केरकेट्टा, झरिया कुजूर, सुधीर उरांव व रामनाथ उरांव कर रहे थे. झखराटांड़ तक पहुंच कर शोभायात्रा समारोह के रूप में परिवर्तित हो गयी. समारोह में वक्ताओं ने सरहुल मनाने के औचित्य पर प्रकाश डाला. समारोह में अन्य लोगों के अलावा चंदन उरांव, कोते पाहन, सोमा पनभरा, सावन उरांव, सन्नी, बिरसा, लखन, पंचू व बबलू शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version