कर नहीं चुकाने के मामले में यूनुस को समन

ढाका. अधिकारियों ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस को 15 लाख डॉलर कर नहीं देने को लेकर समन जारी किया है. नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने कहा कि 74 वर्षीय यूनुस ने तीन आकलन वर्षों में अपने परिवार के सदस्यों को 77 करोड़ बांग्लादेशी टका उपहार के रूप में दिया. इसमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:02 PM

ढाका. अधिकारियों ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस को 15 लाख डॉलर कर नहीं देने को लेकर समन जारी किया है. नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने कहा कि 74 वर्षीय यूनुस ने तीन आकलन वर्षों में अपने परिवार के सदस्यों को 77 करोड़ बांग्लादेशी टका उपहार के रूप में दिया. इसमें से 15.39 करोड़ टका कर के रूप में सरकार को देने थे. लेकिन, यूनुस के वकील ने कहा कि नियमों के तहत राशि को कर छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि परिवार के सदस्यों को जो राशि उपहार के रूप में दी गयी, वह भरण पोषण के लिए थी. इस माह की शुरुआत में छोटे कर्ज के क्षेत्र में क्रांति लानेवाले यूनुस ने बोर्ड के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी. यूनुस का कहना है कि उन्होंने जो राशि दी, उस पर पहले कर दिया जा चुका है. मामला अभी लंबित है.

Next Article

Exit mobile version