देश की सबसे वृद्ध महिला का 112 वर्ष की उम्र में निधन

त्रिच्चूर (केरल). देश की सबसे वृद्ध 112 वर्षीय महिला कुंजननाम एंटनी का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार ने बताया कि उन्हें सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगली सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें वृद्धावस्था से संबंधित बीमारिया थीं. वर्ष 2014 में लिम्का बुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:03 PM

त्रिच्चूर (केरल). देश की सबसे वृद्ध 112 वर्षीय महिला कुंजननाम एंटनी का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार ने बताया कि उन्हें सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगली सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें वृद्धावस्था से संबंधित बीमारिया थीं. वर्ष 2014 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने कुंजननाम को देश की सबसे वृद्ध महिला बताया था. वह अविवाहित थीं. कंुजननाम के परिवार के पास गिरिजाघर से जारी बपतिस्मा प्रमाणपत्र भी है जो यह बताता है कि 20 मई, 1903 को उनका बपतिस्मा किया गया था.

Next Article

Exit mobile version