शिविरमें 135 मरीजों की आंखों की जांच
फोटो जांच करते चिकित्सक पिस्कानगड़ी. दृष्टि नेत्रालय (कटहल मोड़) की ओर से मंगलवार को नगड़ी में नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 135 लोगों की आंखों की जांच कर आंखों की देखभाल की जानकारी दी गयी. जांच के बाद लोगों के बीच जरूरत के अनुसार दवा का वितरण किया गया. शिविर में डॉ आरके […]
फोटो जांच करते चिकित्सक पिस्कानगड़ी. दृष्टि नेत्रालय (कटहल मोड़) की ओर से मंगलवार को नगड़ी में नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 135 लोगों की आंखों की जांच कर आंखों की देखभाल की जानकारी दी गयी. जांच के बाद लोगों के बीच जरूरत के अनुसार दवा का वितरण किया गया. शिविर में डॉ आरके ठाकुर, मनोज कुमार, अनिमा कुमारी, राकेश कुमार व ग्वाला राय ने सेवाएं दी.