30 को केडीएच खदान बंद करायेंगे विस्थापित….ओके
खलारी. बिरसा विस्थापित मंच की बैठक बिरसानगर में बहुरा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर केडीएच परियोजना पदाधिकारी से विस्थापित बिरसा नगर धमधमिया को गोद लेकर आदर्श ग्राम बनाने तथा बिरसा नगर के लोगों को कोल डंप में भागीदारी देने की मांग की. साथ ही मांग नहीं मानने पर 30 मार्च से केडीएच खदान […]
खलारी. बिरसा विस्थापित मंच की बैठक बिरसानगर में बहुरा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर केडीएच परियोजना पदाधिकारी से विस्थापित बिरसा नगर धमधमिया को गोद लेकर आदर्श ग्राम बनाने तथा बिरसा नगर के लोगों को कोल डंप में भागीदारी देने की मांग की. साथ ही मांग नहीं मानने पर 30 मार्च से केडीएच खदान बंद कराने का निर्णय लिया. बैठक में मनकु मुंडा, सुरेश गंझू,रामलगन मुंडा,नरेश गंझू,रमेश मुंडा, लिपा गंझू, सिनोद मुंडा, सिपक मुंडा, झलकु मुंडा,चरका राम, विजय मुंडा, राजकुमार मुंडा, दीपक मुंडा,राजू मुंडा, छोटू मुंडा, सुखदेव मुंडा, नरेश मुंडा आदि उपस्थित थे.