profilePicture

मशरूम की खेती काफी लाभकारी : एसीएफ

24 चांद 5 : दीप जला कर शिविर का उदघाटन करते अधिकारीकैप्शन…मशरूम की खेती के संबंध में जानकारी देते अतिथि.चंदवा. सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी मदनजीत सिंह ने कहा कि औषधीय गुणों व पोषक तत्वों के कारण मशरूम की खेती काफी लाभकारी है. कम लागत में अधिक लाभ से किसानों की आय में वृद्धि होगी. पेड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:02 PM

24 चांद 5 : दीप जला कर शिविर का उदघाटन करते अधिकारीकैप्शन…मशरूम की खेती के संबंध में जानकारी देते अतिथि.चंदवा. सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी मदनजीत सिंह ने कहा कि औषधीय गुणों व पोषक तत्वों के कारण मशरूम की खेती काफी लाभकारी है. कम लागत में अधिक लाभ से किसानों की आय में वृद्धि होगी. पेड़ की छाया या नदी-नाला के किनारे नमी वाला स्थान इसके लिए उपयुक्त है. श्री सिंह मंगलवार को स्थानीय वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों से प्रशिक्षण के क्रम में बोल रहे थे. उन्होंने पेडी स्ट्रा, ओइस्तर व मिल्की मशरूम पर चर्चा की. वन क्षेत्र पदाधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि मशरूम की खेती में कृषि अवशेष का उपयोग होता है. इसे प्रसंस्कृत कर मीठा चटनी, आचार, जेम, जेली, पापड़, स्क्वैस व सूप बना कर खाया जाता है. लातेहार के वन क्षेत्र पदाधिकारी मदन मोहन राम ने भी मशरूम की खेती पर विस्तार से चर्चा की. राजकुमार सिंह ने लोगों को प्रशिक्षण दिया. शिविर में महुआमिलान, टुढ़ामू, बरवाटोली व बारी वन समिति के पदधारी व सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version