उग्रवाद प्रभावित जिलों में जनजातियों के लिए विशेष कार्य योजना

रांची. झारखंड सरकार ने उग्रवाद प्रभावित जिलों में रहनेवाले जनजातियों के विकास के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है. सरकार ने ऐसे इलाकों में सभी बुनियादी सुविधाएं (पीने का पानी, बिजली, सड़क और अन्य) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. प्रभावित आबादी को जन वितरण प्रणाली से खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, चिकित्सकीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:02 PM

रांची. झारखंड सरकार ने उग्रवाद प्रभावित जिलों में रहनेवाले जनजातियों के विकास के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है. सरकार ने ऐसे इलाकों में सभी बुनियादी सुविधाएं (पीने का पानी, बिजली, सड़क और अन्य) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. प्रभावित आबादी को जन वितरण प्रणाली से खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, चिकित्सकीय सहायता, पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में सुधार, सामुदायिक मनोरंजन सह प्रशिक्षण केंद्र बनाने, बैंकिंग की सुविधा, शिक्षा की सुविधा और सरकार की ओर से चलायी जानेवाली समेकित बाल विकास कार्यक्रम को प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया है. जनजातियों के लिए उनकी आय में बढ़ोतरी और रोजगार सृजन के कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे.