स्लेजिंग के लिए तैयार रहे टीम इंडिया : जॉनसन

एजेंसियां, सिडनीऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय खिलाडि़यों को स्लेजिंग को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मुकाबले में वे स्लेजर इन चीफ की भूमिका निभाने की सोच रहे हैं. एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान जॉनसन ने कहा : मैंने सुना कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:02 PM

एजेंसियां, सिडनीऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय खिलाडि़यों को स्लेजिंग को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मुकाबले में वे स्लेजर इन चीफ की भूमिका निभाने की सोच रहे हैं. एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान जॉनसन ने कहा : मैंने सुना कि डेविड वार्नर इस तरह के मामलों में शामिल होना नहीं चाहता. इसलिए किसी को तो यह करना होगा और हो सकता है कि मैं यह करूं. यह खेल का हिस्सा है और वहाब रियाज व शेन वाटसन के बीच जो कुछ हुआ, वो शानदार था.उनका मानना है कि क्वार्टर फाइनल में उन दोनों के बीच जो कुछ हुआ, वो काफी मजेदार था और अगले मुकाबले में आपको ऐसा और ज्यादा देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि डेविड वार्नर पर त्रिकोणीय सीरीज के दौरान रोहित शर्मा को हिंदी में बोलने के बयान के बाद जुर्माना लगाया गया था. फिर से ऐसा करने पर उन पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है. वहीं जॉनसन का भी भारतीय टीम के साथ स्लेजिंग का पुराना इतिहास रहा है. भारत के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के साथ उनकी कई बार भिड़ंत हुई. उस समय डेविड वार्नर के साथ ही भारत के ईशांत शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन पर भी जुर्माना लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version