अब तक का भारत का सबसे तेज आक्रमण : ली
एजेंसियां, सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण को क्रिकेट के दीवाने इस देश का ‘अब तक का सबसे तेज’ आक्रमण करार दिया है. उन्होंने साथ ही तेज गेंदबाजी तिकड़ी में मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में ‘सबसे प्रभावी’ करार दिया है. भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण […]
एजेंसियां, सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण को क्रिकेट के दीवाने इस देश का ‘अब तक का सबसे तेज’ आक्रमण करार दिया है. उन्होंने साथ ही तेज गेंदबाजी तिकड़ी में मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में ‘सबसे प्रभावी’ करार दिया है. भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल शमी, उमेश यादव और मोहित शर्मा ने विरोधी टीमों के अब तक 70 में से 42 विकेट हासिल किये हैं. यह पूछने पर कि शमी, यादव और मोहित की तिकड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करनेवालों में अब तक की सबसे तेज गेंदबाजी इकाई है, ली ने कहा : मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर ऐसा है. जब वे लय में हों और तेज गति से गेंद फेंक रहे हों, तो निश्चित तौर पर ऐसा है. वे 145 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कहा : अगर वे सही क्षेत्र में गेंदबाजी करें, तो उनके पास विकेट हासिल करने और जीत दर्ज करने का काफी अच्छा मौका होता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे ली ने शमी की तारीफ की, जिनके साथ उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आइपीएल में कुछ सत्र बिताये हैं. उन्होंने कहा : मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल किये हैं. वह काफी प्रभावशाली रहा है. पिछले कुछ वर्षों में मैंने शमी के साथ कुछ क्रिकेट खेला है और वह शानदार खिलाड़ी है. वह कड़ा रुख अपनाता है.