निवेशकों के हस्तांतरण को सनफार्मा को मिली मंजूरी
नयी दिल्ली. सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज को अपने चार अरब डॉलर के विलय के सौदे के तहत विदेशों में रैनबैक्सी के निवेशक को अपने पास हस्तांतरित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गयी है. इसी के तहत रिजर्व बैंक ने उसे रैनबैक्सी के प्रवासी शेयधारकों को अपने शेयर जारी करने की भी मंजूरी […]
नयी दिल्ली. सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज को अपने चार अरब डॉलर के विलय के सौदे के तहत विदेशों में रैनबैक्सी के निवेशक को अपने पास हस्तांतरित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गयी है. इसी के तहत रिजर्व बैंक ने उसे रैनबैक्सी के प्रवासी शेयधारकों को अपने शेयर जारी करने की भी मंजूरी दी है. रैनबैक्सी लेबोरेटरीज ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को रैनबैक्सी के नाम के विदेशों में स्थित निवेश को सन फार्मा को हस्तांतरण करने के लिए मंजूरी दे दी. यह मंजूरी सन फार्मा के साथ रैनबैक्सी के प्रस्तावित विलय के मद्देनजर मिली है. शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में बताया गया कि केंद्रीय बैंक ने रैनबैक्सी लेबोरेटरीज के प्रवासी शेयरधारकों को सन फार्मा के शेयर जारी करने की भी मंजूरी दे दी है.