हत्या के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
ओरमांझी़ चुटू गांव निवासी किरण कुमारी (19) की हत्या के मुख्य आरोपी आफताब खान ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. ज्ञात हो कि चुटू गांव निवासी बालक महतो की पुत्री किरण कुमारी की 20 मार्च को हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था. […]
ओरमांझी़ चुटू गांव निवासी किरण कुमारी (19) की हत्या के मुख्य आरोपी आफताब खान ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. ज्ञात हो कि चुटू गांव निवासी बालक महतो की पुत्री किरण कुमारी की 20 मार्च को हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था. इधर, सांसद रामटहल चौधरी व विधायक जीतूचरण राम चुटू गांव जाकर प्रभावित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. वहीं आरोपी को सजा देने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीण रांची जायेंगे.