10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्द्र में मनेगा रामनवमी : बीडीओ

कुड़ू (लोहरदगा). रामनवमी को लेकर मंगलवार को कुड़ू थाना परिसर में बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सर्वम्मति से शांति एवं आपसी भाइचारगी से रामनवमी मनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि रामनवमी का त्योहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. प्रशासन कुड़ूवासियों […]

कुड़ू (लोहरदगा). रामनवमी को लेकर मंगलवार को कुड़ू थाना परिसर में बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सर्वम्मति से शांति एवं आपसी भाइचारगी से रामनवमी मनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि रामनवमी का त्योहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. प्रशासन कुड़ूवासियों के साथ है. सभी प्रकार का सहयोग प्रशासन देगा. पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि शांति एवं आपसी सौहाद्र्र्र भरे माहौल में रामनवमी मनाने के लिए पुलिस प्रशासन कृत संकल्प है. थाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने कहा कि शोभायात्रा के सुरक्षा में कड़े इंतजाम किये गये हैं. अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी निगरानी की जायेगी. बैठक में केंद्रीय महावीर मंडल ने मेला स्थल व प्रतियोगिता स्थल पर पानी टैंकर शोभायात्रा में मेडिकल टीम साथ चलने की मांग की.जुलुस का स्वागत करेंगे अंजुमन के ओहदेदारशांति समिति की बैठक में पहुंचने कुड़ू अंजुमन के सरपरस्त जनाब जफर खान, हाजी सदरुल अंसारी, हाजी सुहैल आलम, इसमाइल खलीफा ने घोषण किया कि रामनवमी की शोभायात्रा का रामनवमी के दिन स्वागत किया जायेगा. अंजुमन इसलामिया कुड़ू के द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को पानी, चना, गुड़ देंगे एवं पदाधिकारियों की पगड़ीपोशी करेंगे.बैठक में शामिल लोगसीओ छवि बाला भारला, चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, मुखिया नीलू देवी, अनि एस के ठाकुर, सोनाराम कोड़ा, शामिल उरांव, नवीन कुमार टिंकू, जफर खान, धीरज प्रसाद, रामजीत बैठा, सूरज सिंह, हाजी सदरूल अंसारी, गंगा प्रसाद, विनोद राम, विनय कुमार, ज्योति प्रसाद, समशेर खान, विजय बैठा, लाल गुड्डू शाहदेव, रमेश बैठा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें