जुलूस के मार्गोु का निरीक्षण
मेदिनीनगर. रामनवमी पूजा को लेकर मंगलवार को डीएसपी पीआर बरवार ने जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया. डीएसपी श्री बरवार ने लाल कोठा, कन्नी राम चौक, माली मुहल्ला आदि जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि सड़क पर मकान बनाने के लिए बालू वगैरह गिराया गया है. इसे हटाने का निर्देश दिया गया. कई […]
मेदिनीनगर. रामनवमी पूजा को लेकर मंगलवार को डीएसपी पीआर बरवार ने जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया. डीएसपी श्री बरवार ने लाल कोठा, कन्नी राम चौक, माली मुहल्ला आदि जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि सड़क पर मकान बनाने के लिए बालू वगैरह गिराया गया है. इसे हटाने का निर्देश दिया गया. कई जगहों पर नाली के उपर सलैब की जरूरत बतायी गयी. लाल कोठा व अन्य जगहों पर बिजली के तार बदलने का निर्देश दिया गया. शहर के मुख्य मागोंर् की सफाई कराने का निर्देश नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक को दिया गया. निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार, कनीय अभियंता राजन कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती, श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के दुर्गा जौहरी, कमल गुप्ता, सतीश पांडेय, मुन्ना सिंह, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सोहराब अली, गुड्डू खान, इमामुद्दीन खान, थाना प्रभारी, व्यास राम आदि मौजूद थे.