मनहातु नाला पर पुलिया निर्माण की मांग…ओके
तोरपा . विधायक पौलुस सुरीन ने तोरपा प्रखंड के मनहातु उयुर गुडि़या पथ पर स्थित नाला पर तीन स्पेन के पुल का निर्माण कराने की मांग सरकार से की है़ विधायक ने विधानसभा में शून्य काल के दौरान यह मांग रखी़ इसके साथ ही उन्होंने सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में इरकॉन कंपनी द्वारा किये […]
तोरपा . विधायक पौलुस सुरीन ने तोरपा प्रखंड के मनहातु उयुर गुडि़या पथ पर स्थित नाला पर तीन स्पेन के पुल का निर्माण कराने की मांग सरकार से की है़ विधायक ने विधानसभा में शून्य काल के दौरान यह मांग रखी़ इसके साथ ही उन्होंने सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में इरकॉन कंपनी द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी सरकार से की है़ विधायक ने सड़क निर्माण में अनियमितता का अरोप कंपनी पर लगाया है़