ट्रक के धक्के से युवक की मौत….ओके
तस्वीर 01 मृतक संदीप भगत का फाइल फोटो02 घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़03 सड़क पर कोयला गिराने से अवरुद्घ मार्ग-आक्रोशित ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई ठप करायी. पिपरवार. थाना क्षेत्र के बिजैन गांव के समीप अशोक परियोजना के मेंटेनेंस ट्रक की चपेट में आने से कल्याणपुर निवासी संदीप भगत (20) की मौत हो गयी, जबकि […]
तस्वीर 01 मृतक संदीप भगत का फाइल फोटो02 घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़03 सड़क पर कोयला गिराने से अवरुद्घ मार्ग-आक्रोशित ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई ठप करायी. पिपरवार. थाना क्षेत्र के बिजैन गांव के समीप अशोक परियोजना के मेंटेनेंस ट्रक की चपेट में आने से कल्याणपुर निवासी संदीप भगत (20) की मौत हो गयी, जबकि रामा उरांव व महेंद्र उरांव बाल-बाल बचे. घटना मंगलवार शाम चार बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार संदीप, रामा व महेंद्र मोटरसाइकिल (जेएच 13बी 2710) पर सवार होकर कल्याणपुर से अशोका की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही संदीप की मौत हो गयी. इधर, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जगह-जगह कोयला गिराकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. वे वार्ता के लिए पीओ को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक अशोक परियोजना खदान से आरसीएम साइडिंग तथा सीएचपी/ सीपीपी से बचरा साइडिंग तक की कोयला ढुलाई ठप थी. थाना प्रभारी अंजनी कुमार स्थिति पर नजर रख रहे थे.