खूंटी धर्म प्रांतीय सीएलसी आध्यात्मिक साधना कार्यशाला संपन्न…ओके

खूंटी. उर्सुलाइन कॉन्वेंट सभागार में आयोजित तीन दिवसीय खूंटी धर्म प्रांतीय सीएलसी आध्यात्मिक साधना कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया. मौके पर बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि सभी सीएलसी संत इग्नासियुस द्वारा दी गयी आध्यात्मिकता को अपनाएं . कार्यशाला में संत इग्नासियुस की आध्यात्मिकता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:03 PM

खूंटी. उर्सुलाइन कॉन्वेंट सभागार में आयोजित तीन दिवसीय खूंटी धर्म प्रांतीय सीएलसी आध्यात्मिक साधना कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया. मौके पर बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि सभी सीएलसी संत इग्नासियुस द्वारा दी गयी आध्यात्मिकता को अपनाएं . कार्यशाला में संत इग्नासियुस की आध्यात्मिकता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान फादर अगुस्तीन कुजूर, फादर फ्रेड्रिक कुजूर, फादर दीपक टोप्पो व फादर अशोक ने भी अपने विचार रखे. कार्यशाला में लोयला इंटर कॉलेज व हाइस्कूल, उर्सुलाइन हाइस्कूल खूंटी, संत जोसेफ हाइस्कूल व संत अन्ना हाइस्कूल तोरपा, संत तेरेसा हाइस्कूल बंदगांव, ज्योति कन्या हाइस्कूल व संत जोसेफ हाइस्कूल कर्रा, दादेल मेमोरियल हाइस्कूल कच्चाबारी, संत जेवियर्स उच्च विद्यालय सरवादा तथा आरसी उच्च विद्यालय गौरबेड़ा के 750 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.