फोटो राज-अल्पसंख्यकों व महिलाओं की सुरक्षा की करेंगे मांग- गोस्सनर कॉलेज से सीएम हाउस तक निकालेंगे रैली- ऑल चर्चेज कमेटी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अंजुमन इसलामिया के सदस्य भी रहेंगे शामिलसंवाददाता, रांचीपश्चिम बंगाल में 71 वर्षीय नन (सिस्टर) के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के खिलाफ कांफ्रेंस ऑफ रिलीजियस इंडिया, ऑल चर्चेज कमेटी व सिविल सोसाइटी के सदस्य 30 मार्च को दिन के 11 बजे गोस्सनर कॉलेज से मुख्यमंत्री आवास तक प्रतिरोध रैली निकालेंगे. रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी. लोग मोमबत्तियां लेकर प्रार्थना करते हुए चलेंगे. मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व न्यायिक सजा दिलाने की मांग की जायेगी. इसके बाद सभी मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा होंगे और महिलाओं की मर्यादा व मानवीय अधिकारों की सुरक्षा के लिए संघर्ष की प्रतिज्ञा लेंगे. यह जानकारी मंगलवार को सीआरआई की सचिव सिस्टर ललिता रोशनी लकड़ा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार त्रिलोचन सिंह, अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, ऑल चर्चेज कमेटी के सचिव सिरिल लकड़ा, एक्सआइएसएस के निदेशक फादर एलेक्स एक्का व सिस्टर जेम्मा टोप्पो ने दी. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य समाज में शांति, सौहार्द्र, भाईचारा, सहिष्णुता, मेल – मिलाप व आपसी प्रेम भाव को सशक्त करना है. महिलाओं की मर्यादा के हनन की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराना है. इस रैली में सीआरआई, ऑल चर्चेज कमेटी, झारखंड सद्भावना मंच, अंजुमन इसलामिया, सर्व- धर्म मिलन परिषद, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, आरसी आर्चडायसिस यूथ के सदस्य व अन्य शामिल रहेंगे.
BREAKING NEWS
नन के साथ सामूहिक बलात्कार के खिलाफ 30 को प्रतिरोध रैली
फोटो राज-अल्पसंख्यकों व महिलाओं की सुरक्षा की करेंगे मांग- गोस्सनर कॉलेज से सीएम हाउस तक निकालेंगे रैली- ऑल चर्चेज कमेटी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अंजुमन इसलामिया के सदस्य भी रहेंगे शामिलसंवाददाता, रांचीपश्चिम बंगाल में 71 वर्षीय नन (सिस्टर) के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के खिलाफ कांफ्रेंस ऑफ रिलीजियस इंडिया, ऑल चर्चेज कमेटी व सिविल सोसाइटी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement