बाजार समिति भंग नहीं हुई तो आंदोलन

नौ अप्रैल को व्यापारियों की बैठकरांची. बाजार समिति को भंग कराने के लिए चेंंबर आंदोलन करेगा. इसके लिए नौ अप्रैल को राज्य भर को व्यापारियों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. यह निर्णय चेंबर कार्यकारिणी की बैठक में हुआ. रतन मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 9:03 PM

नौ अप्रैल को व्यापारियों की बैठकरांची. बाजार समिति को भंग कराने के लिए चेंंबर आंदोलन करेगा. इसके लिए नौ अप्रैल को राज्य भर को व्यापारियों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. यह निर्णय चेंबर कार्यकारिणी की बैठक में हुआ. रतन मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बाजार समिति भंग करने की वकालत की थी. बैठक में वाणिज्यकर की समस्याओं पर भी चर्चा हुई जिसमें चेंबर ने एक सलाहकार समिति के गठन की बात कही. साथ ही बालू की हो रही किल्लत पर चिंता जतायी गयी. चेंबर ने किशोर मंत्री को सिटी बस चलाने का जिम्मा दिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, महासचिव पवन शर्मा, सह सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, सोनी मेहता, कोषाध्यक्ष रंजीत गाड़ोदया, अरुण खेमका, मुकुल तनेजा, किशोर मंत्री, प्रदीप जैन, राहुल मारू, दीनदयाल वर्णवाल, काशी कनोई, आनंद गोयल, आशीष भाटिया, कमल जैन, आरडी सिंह, पूर्व अध्यक्ष सज्जन सर्राफ, अरुण बुधिया, बिकास सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version