डायनेमिक एसीपी चाहिए रिम्स के डॉक्टरों को
रांची: रिम्स के चिकित्सक एम्स के वेतनमान के बजाय डीएसीपी (डायनेमिक एसीपी) की मांग कर रहे हैं. उनका मानना है कि एम्स के वेतनमान मिलने से वे सरकारी सुविधा से वंचित हो जायेंगे. सरकारी सेवा की कीमत पर वे एम्स का वेतनमान नहीं लेंगे. इसी मांग को लेकर मंगलवार को चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल रिम्स निदेशक […]
रांची: रिम्स के चिकित्सक एम्स के वेतनमान के बजाय डीएसीपी (डायनेमिक एसीपी) की मांग कर रहे हैं. उनका मानना है कि एम्स के वेतनमान मिलने से वे सरकारी सुविधा से वंचित हो जायेंगे. सरकारी सेवा की कीमत पर वे एम्स का वेतनमान नहीं लेंगे. इसी मांग को लेकर मंगलवार को चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल रिम्स निदेशक से मिला.
निदेशक से रिम्स की नियमावली में सरकारी चिकित्सकों के हितों का ख्याल रखने की मांग की गयी. चिकित्सकों का कहना है कि डीएसीपी के साथ वह सरकारी सेवा में रहना चाहेंगे.
पेंशन का लाभ मिलेगा एवं पद और पैसा के साथ सम्मानजनक स्थिति बनी रहेगी. वहीं एम्स का वेतनमान मिल जाने से चिकित्सक सरकारी के बजाय रिम्स के चिकित्सक हो जायेंगे. इससे उनको पेंशन नहीं मिलेगा.