रिम्स के चिकित्सकों ने भी निकाली रैली

तसवीर विमल देव देंगे-परिचर्चा का आयोजनवरीय संवाददाता रांची वर्ल्ड टीबी डे के मौके पर मंगलवार को रिम्स के चिकित्सकों ने भी जागरूकता रैली निकाली. यह रैली इमरजेंसी वार्ड से निकली, जो निदेशक चेंबर से होते हुए पुन: इमरजेंसी तक पहुंची. इसके पश्चात रिम्स के मेडिसिन विभाग में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें टीबी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 9:03 PM

तसवीर विमल देव देंगे-परिचर्चा का आयोजनवरीय संवाददाता रांची वर्ल्ड टीबी डे के मौके पर मंगलवार को रिम्स के चिकित्सकों ने भी जागरूकता रैली निकाली. यह रैली इमरजेंसी वार्ड से निकली, जो निदेशक चेंबर से होते हुए पुन: इमरजेंसी तक पहुंची. इसके पश्चात रिम्स के मेडिसिन विभाग में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें टीबी के इलाज को और बेहतर कैसे किया जाये इस पर चिकित्सकों ने अपनी बातें रखीं. यह परिचर्चा स्टेट टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ जेके मित्रा की ओर से आयोजित की गयी थी. इसमें डॉ मित्रा ने कहा कि टीबी फेफड़े के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करती है. इसके लिए रिम्स में रिसर्च सेंटर खोला जाये इसके लिए फंड भी है. मौके पर डॉ एम अग्रवाल, डॉ त्रिलोचन सिंह, डॉ बिमलेश कुमार, डॉ सुशील कच्छप, डॉ जी मिंज, डॉ मनोज कुमार, डॉ आरएस साहू, डॉ रश्मि सिन्हा, डॉ यूसी सिन्हा व डॉ लक्ष्मण मंडल समेत कई चिकित्सक मौजूद थे. इसी क्रम में आइएमए में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन रांची डॉ गोपाल श्रीवास्तव, डॉ यूसी सिन्हा, डॉ पवन चौधरी, डॉ पंकज बोदरा, डॉ निशित एक्का, डॉ सीपी सिन्हा, डॉ लक्ष्मण मंडल व डॉ प्रभात कुमार समेत कई चिकित्सक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version