इग्नू विवि के लिए कांके में मिलेगी पांच एकड़ जमीन
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के लिए राजधानी में पांच एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया है. प्रमंडलीय आयुक्त की रिपोर्ट के बाद सरकार की ओर से राजधानी के कांके में यह जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त की रिपोर्ट की जानकारी इग्नू के मुख्यालय को भी सरकार की […]
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के लिए राजधानी में पांच एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया है. प्रमंडलीय आयुक्त की रिपोर्ट के बाद सरकार की ओर से राजधानी के कांके में यह जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त की रिपोर्ट की जानकारी इग्नू के मुख्यालय को भी सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी है. इग्नू ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय का विस्तार करने को लेकर राज्य सरकार से जमीन की मांग की थी. फिलहाल किराये के मकान में इग्नू का क्षेत्रीय सेंटर संचालित हो रहा है. इसलिए राजधानी में इग्नू ने अपने सभी तरह के डिस्टेंस लर्निंग मोड वाले पाठ्यक्रमों के लिए केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जिला भू अर्जन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारियों को इग्नू मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी करने के आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.