रेलवे ने पेश किया रुपे प्रीपेड डेबिट कार्ड
नयी दिल्ली. रेलवे से सफर करनेवाले यात्री अब रुपे प्रीपेड कार्ड के जरिये न केवल अपना टिकट बुक कर सकेंगे, बल्कि खरीदारी करने के साथ ही सेवाओं के बिल का भुगतान भी कर सकेंगे. आइआरसीटीसी ने मंगलवार को अपनी डेबिट कार्ड सेवा पेश की है. यह सेवा भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने […]
नयी दिल्ली. रेलवे से सफर करनेवाले यात्री अब रुपे प्रीपेड कार्ड के जरिये न केवल अपना टिकट बुक कर सकेंगे, बल्कि खरीदारी करने के साथ ही सेवाओं के बिल का भुगतान भी कर सकेंगे. आइआरसीटीसी ने मंगलवार को अपनी डेबिट कार्ड सेवा पेश की है. यह सेवा भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से पेश की है. प्रीपेड कार्ड पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, यह बैंकों के साथ ऐसा सहयोग हैं जो उपभोक्ताओं के हित में है. रुपे भारत का अपना कार्ड से भुगतान करने की प्रणाली है जो वीजा और मास्टर कार्ड की तर्ज पर है. इसके माध्यम से बैंकों के लिए डेविट कार्ड सेवा की वैकल्पिक प्रणाली प्रदान की गयी है. प्रभु ने कहा कि रेलवे बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के साथ गंठजोड कर रही है ताकि यात्रियों के हितों को बढ़ावा दिया जा सके. आइआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने कहा कि यह कार्ड बाजार में अपनी तरह का पहला कार्ड है जो उपभोक्ताओं को दो स्वरूप में जारी किये जा रहे हैं.