रसोइया, संयोजिका ने दिया धरना
फोटो : कौशिकरांची. झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ ने मंगलवार को बिरसा चौक में धरना दिया. अजीत प्रजापति ने सरकार से रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी 199 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, संयोजिका को रसोइया की तरह मानदेय देने, प्रत्येक रसोइया के लिए पांच लाख रुपये का जीवन […]
फोटो : कौशिकरांची. झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ ने मंगलवार को बिरसा चौक में धरना दिया. अजीत प्रजापति ने सरकार से रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी 199 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, संयोजिका को रसोइया की तरह मानदेय देने, प्रत्येक रसोइया के लिए पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कराने, वर्ष में दो पोशाक एवं प्रतिमाह चार-चार साबुन नहाने व कपड़े धोने के लिए देने, मानदेय प्रतिमाह बैंक खाते में भेजने, सभी विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति करने की मांग की है. धरना को रामानुज कुमार सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, सोमारी देवी, गीता देवी, अजीरन खातून, धनी देवी, लालो देवी, बुधनी देवी, भानुमति देवी, आशा दता, फुलेश्वर महली ने भी संबोधित किया. धरना बुधवार को भी जारी रहेगा.