कोल इंडिया को मिल सकता है 55 करोड़ टन का लक्ष्य
नयी दिल्ली. सरकार कोल इंडिया के लिए अगले वित्त वर्ष के लिये 55 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य निर्धारित कर सकती है. हालांकि, कंपनी चालू वित्त वर्ष में उत्पादन लक्ष्य से चूक सकती है. एक सूत्र ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार 55 करोड़ टन का लक्ष्य तय कर सकती है. अगले […]
नयी दिल्ली. सरकार कोल इंडिया के लिए अगले वित्त वर्ष के लिये 55 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य निर्धारित कर सकती है. हालांकि, कंपनी चालू वित्त वर्ष में उत्पादन लक्ष्य से चूक सकती है. एक सूत्र ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार 55 करोड़ टन का लक्ष्य तय कर सकती है. अगले वित्त वर्ष के लिए उत्पादन लक्ष्य तय हो चुका है. सरकार तथा कोल इंडिया के बीच सहमति ज्ञापन पर जल्दी ही समझौता होने की संभावना है. सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया का उत्पादन चालू वित्त वर्ष में 50.7 करोड़ टन के लक्ष्य से कम रह सकता है. एक अनुमान के मुताबिक, कंपनी का उत्पादन लक्ष्य से एक करोड़ टन कम रह सकता है. इसका कारण ब्लॉक परिचालन में लाने के लिए राज्यों के स्तर पर विभिन्न प्रकार की देरी होना है.