ट्रक की चपेट में आने से दो मरे
भागलपुर. जिले के भवानीपुर थानांतर्गत नगरपाड़ा गांव के निकट मंगलवार सुबह एक बाइक के तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में रविशंकर झा (20) ने जहां मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं जबकि दयानंद झा […]
भागलपुर. जिले के भवानीपुर थानांतर्गत नगरपाड़ा गांव के निकट मंगलवार सुबह एक बाइक के तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में रविशंकर झा (20) ने जहां मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं जबकि दयानंद झा (40) की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. दोनों बाइक से नगरपाड़ा से नवगछिया जा रहे थे. ट्रक चालक चलते वाहन से कूदकर फरार हो गया, जिससे ट्रक सड़क किनारे एक खड्डे में जा गिरा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल में भेज दिया है.