सिक्यूरिटी के नाम पर खून के लिए मनमाना पैसा वसूल रहा रेडक्रॉस

रांची: रांची स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी का ब्लड बैंक सिक्यूरिटी के नाम पर खून के लिए मनमाने तरीके से पैसे वसूल रहा है. नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) की गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहा है. डोनर नहीं होने पर सिक्यूरिटी के नाम पर स्क्रीनिंग चार्ज (850 रुपये निर्धारित) के अलावा 1200 रुपये अलग से लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 7:08 AM

रांची: रांची स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी का ब्लड बैंक सिक्यूरिटी के नाम पर खून के लिए मनमाने तरीके से पैसे वसूल रहा है. नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) की गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहा है. डोनर नहीं होने पर सिक्यूरिटी के नाम पर स्क्रीनिंग चार्ज (850 रुपये निर्धारित) के अलावा 1200 रुपये अलग से लिये जा रहे हैं. यानी एक यूनिट खून के लिए कुल 2050 रुपये वसूले जा रहे हैं.

अगर कोई अपना ब्लड डोनेट कर अपना ही खून लेता है, तो उससे सोसाइटी 1000 रुपये वसूल रही है. सोसाइटी की ओर से खून के लिए अधिक पैसे वसूलने की शिकायत पर नाको ने ब्लड बैंक की जांच के लिए मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम भेजी.

टीम में एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डॉ रघुनाथ, रिम्स ब्लड बैंक के डॉ आरके श्रीवास्तव और लाइसेंस अथॉरिटी के अंजनी कुमार शामिल थे. जांच के दौरान सोसाइटी ने टीम को बताया कि ब्लड देने के लिए पैसे संबंधी मानक गवर्निग बॉडी ने तय किया है. टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट नाको को सौंप देगी.

Next Article

Exit mobile version