बीआइटी मेसरा: एमबीए में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट

तसवीर भी है-संस्थान ने पिछले 35 वर्षों का रिकार्ड तोड़ालाइफ रिपोर्टर @ रांची बीआइटी मेसरा के एमबीए विभाग में इस वर्ष प्लेसमेंट का आंकड़ा 100 प्रतिशत रहा. प्लेसमेंट में बीआइटी मेसरा ने पिछले 35 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया. प्लेसमेंट के लिए देश-विदेश की नामी-गिरामी 22 कंपनियां आयीं. इनमें टेलीकॉम, मेनुफैक्चिरिंग, रिटेल, ऑटोमोबाइल, इ-कॉमर्स, फाइनेंसियल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:02 PM

तसवीर भी है-संस्थान ने पिछले 35 वर्षों का रिकार्ड तोड़ालाइफ रिपोर्टर @ रांची बीआइटी मेसरा के एमबीए विभाग में इस वर्ष प्लेसमेंट का आंकड़ा 100 प्रतिशत रहा. प्लेसमेंट में बीआइटी मेसरा ने पिछले 35 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया. प्लेसमेंट के लिए देश-विदेश की नामी-गिरामी 22 कंपनियां आयीं. इनमें टेलीकॉम, मेनुफैक्चिरिंग, रिटेल, ऑटोमोबाइल, इ-कॉमर्स, फाइनेंसियल कंसल्टेंसी, बैंकिंग व इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं. सभी विद्यार्थी अंतिम वर्ष के हैं. इन विद्यार्थियों का हुआ चयन : मून झा, मनीष मिश्रा, प्रीति रानी, रूबेन आर जोसेफ, अंकित कात्याल, शुभांगी तेवारी, सुनिधा सिंह, सरोज कुमार मलिक, डॉल्फी राज, रमेश देमता,सुषमा प्रिया, अंकिता कीर्ति, जे कौर व सुदीप सिन्हा शामिल हैं.विद्यार्थियों ने कहा काफी खुशी हो रही है. बीआइटी मेसरा ने मुझे अवसर दिया ताकि, मैं खुद की उपयोगिता साबित कर सकूं. मून झा (महिंद्रा फाइनेंस):……………….. प्लेसमेंट से काफी खुश हूं. यह बीआइटी मेसरा के सारे शिक्षकों के मार्गदर्शन का ही नतीजा है. जिस कंपनी में मेरा चयन हुआ है वह बेहतर है. कुछ नया करने का मौका भी मिलेगा. मनीष मिश्रा(कैपिटल आइक्यू)……………. इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है. इस कार्य में मेरे शिक्षकों का भी काफी सहयोग रहा. प्रीति रानी(बजाज इलेक्ट्रिकल्स)…………….मेरी मेहनत और बीआइटी मेसरा के सारे शिक्षकों का सहयोग रहा है. संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ काफी मस्ती भी की है. रूबैन आर जोसेफ(बजाज इलेक्ट्रिकल्स)

Next Article

Exit mobile version