बालाजी परिवार का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

रांची. श्री सालासार बालाजी महाराज का दो दिवसीय पांचवां वार्षिक महोत्सव मंगलवार को रातू रोड स्थित राणी सती मंदिर परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया. भक्त सुरेश भाई के सान्निध्य में विशाल शोभायात्रा, भव्य श्रृंगार, दिव्य ज्योत, भक्तिमय भजन और सालासार बालाजी महाराज का ज्योर्तिमय सुंदर कांड का पाठ का आयोजन किया गया. प्रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:02 PM

रांची. श्री सालासार बालाजी महाराज का दो दिवसीय पांचवां वार्षिक महोत्सव मंगलवार को रातू रोड स्थित राणी सती मंदिर परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया. भक्त सुरेश भाई के सान्निध्य में विशाल शोभायात्रा, भव्य श्रृंगार, दिव्य ज्योत, भक्तिमय भजन और सालासार बालाजी महाराज का ज्योर्तिमय सुंदर कांड का पाठ का आयोजन किया गया. प्रात सात बजे शोभायात्रा हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन से शुरू हुई, जो 10 बजे रातू रोड राणी सती मंदिर स्थित हनुमान बख्श सत्संग भवन पहुंची. इस दौरान भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. पीयूष तोदी, जुगल दरगड़, मनीष सोनी, सज्जन पाडि़या, श्रवण अग्रवाल, सावित्री तोदी ने भजनों की धारा बहायी. इस अवसर पर निरंजन तोदी, ओमप्रकाश केडिया, जयप्रकाश तिवारी, राजीव वर्मा, विनोद अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, राकेश सुलतानिया, मुकेश पोद्दार, रवींद्र पोद्दार, संजय वर्मा, राजेश चौधरी, मीठू बजाज, जुगल दरगड़, दीपक आनंद, योगेंद्र गोयल, प्रदीप पोद्दार, सोहन शर्मा, संजय अग्रवाल, सुबोध जायसवाल, मनीष सोनी, लाल देव, प्रेम सरावगी, मनीष पाठक, प्रदीप कनोई आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version