टीबी के संदिग्ध 14 लाख लोगों की जांच की गयी है

विश्व यक्ष्मा दिवस पर राज्य टीबी प्रतिवेदन का विमोचनरांची : राज्य में वर्ष 2005 से लेकर अबतक 14 लाख टीबी के संभावित रोगियों की जांच की गयी है. जिसमें तीन लाख 93 हजार 581 टीबी रोगियों का मुफ्त उपचार किया गया है. वहीं 642 गंभीर रुप से प्रभावित रोगियों का भी मुफ्त उपचार किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:02 PM

विश्व यक्ष्मा दिवस पर राज्य टीबी प्रतिवेदन का विमोचनरांची : राज्य में वर्ष 2005 से लेकर अबतक 14 लाख टीबी के संभावित रोगियों की जांच की गयी है. जिसमें तीन लाख 93 हजार 581 टीबी रोगियों का मुफ्त उपचार किया गया है. वहीं 642 गंभीर रुप से प्रभावित रोगियों का भी मुफ्त उपचार किया गया है. यह जानकारी विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर आइपीएच हाल नामकुम में आयोजित टीबी प्रतिवेदन विमोचन कार्यक्रम में दी गयी. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर, निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बताया गया कि टीबी मरीजों की जांच के लिए इटकी में आधुनिक प्रयोगशाला है. साथ ही टीबी मरीजों के उपचार के लिए इटकी, दुमका व पीएमसीएच धनबाद में भी केंद्र स्थापित हैं. जमशेदपुर में केंद्र की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है. कहा गया कि लोगों के बीच प्रचार-प्रसार कर टीबी के प्रति जागरूक किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version