रामनवमी पूजा समिति की बैठक
रांची : रामनवमी पूजा समिति राजेंद्र चौक, पिस्का मोड़ की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष शैलेश्वर दयाल सिंह की अध्यक्षता में पिस्का मोड़ में हुई. बैठक में रामजन्मोत्सव के मौके पर 28 मार्च को रामनवमी पूजा धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं समिति द्वारा शिविर लगाकर राम भक्तों के बीच चना, […]
रांची : रामनवमी पूजा समिति राजेंद्र चौक, पिस्का मोड़ की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष शैलेश्वर दयाल सिंह की अध्यक्षता में पिस्का मोड़ में हुई. बैठक में रामजन्मोत्सव के मौके पर 28 मार्च को रामनवमी पूजा धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं समिति द्वारा शिविर लगाकर राम भक्तों के बीच चना, गुड़, शरबत का वितरण किया जायेगा. बैठक में समिति के लाल संजय नाथ शाहदेव, शंभू षाडंगी, राजीव कुमार, रवींद्र सरियार, बिमलेश्वर दयाल सिंह, खूब लाल कुमार, टिंकू उपस्थित थे.