्रईसीएचएस रांची में ऑन लाइन विलिंग का उद्घाटन कल
संवाददाता,रांचीरीजनल सेंटर ईसीएचएस रांची का ऑनलाइन बिलिंग का उद्घाटन मेजर जेनरल संजीव जेटली 26 मार्च को करेंगे. ईसीएचएस रांची का रिजनल सेंटर सैनिक थियेटर बूटी रोड (डीजी हाउस के सामने) में स्थित है. ईसीएचएस रांची का रिजनल सेंटर की स्थापना अप्रैल 2012 में हुई थी. यह एक अप्रैल 2013 से पूरी तरह कार्यशील है. इस […]
संवाददाता,रांचीरीजनल सेंटर ईसीएचएस रांची का ऑनलाइन बिलिंग का उद्घाटन मेजर जेनरल संजीव जेटली 26 मार्च को करेंगे. ईसीएचएस रांची का रिजनल सेंटर सैनिक थियेटर बूटी रोड (डीजी हाउस के सामने) में स्थित है. ईसीएचएस रांची का रिजनल सेंटर की स्थापना अप्रैल 2012 में हुई थी. यह एक अप्रैल 2013 से पूरी तरह कार्यशील है. इस अल्पावधि में ही रीजनल सेंटर ने सात नये पॉलिक्लीनिक खोल दिये हैं और अभी तक तीस हजार ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड बना दिये हैं.यह जानकारी कर्नल एके वर्मा ने दी.